रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए संतुलित आहार सबसे आवश्यक: डॉ. सुधाकर मिश्रा
Date posted: 1 August 2020

पटना: जिस प्रकार प्रकृति अनुशासन से चलती है उसी प्रकार मानव को भी अपनी दिनचर्या में अनुशासन का पालन करना होगा, यही रोग से मुक्त होने का मूल मंत्र है। इन्होने प्राकृतिक चिकित्सा की कई विधियां जैसे मिट्टी लेप, वेट पैक इत्यादि की उपयोगिता की चर्चा करते हुए बताया कि इन्ही क्रियाओं से शरीर में बनने वाले टाॅकसिन निकलता है। । ये बातें आज टी0 पी0 एस0 कॉलेज के वनस्पति विभाग, एन0 एस0 एस0 एवं एन0 सी0 सी0 के संयुक्त तत्वावधान में वेलनेश एट होम विषय पर आयोजित वेबिनार में दिव्य आरोग्य नेचयूरो पैथ हास्पीटल के निदेशक डॉ0 सुधीर कुमार और डायटीशियन डॉ0 सुधाकर मिश्रा ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए संतुलित आहार सबसे आवश्यक है। इन्होने विभिन्न मिनरल की चर्चा करते हुए कहा कि कैलसियम और आयरन इम्यूनिटी के लिए आवश्यक है। वर्तमान समय में कोविड 19 से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये रखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दर्शनशास्त्र के प्राध्यापक प्रो0 शयामल किशोर ने कहा कि जीवन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समुचित आहार, समयक विहार (श्रम, संयम एवं स्वच्छता) एवं प्राकृतिक उपचार को जीवन शैली का अंग बनाना होगा । एन0 एस0 एस0 के पदाधिकारी प्रो0 कृषनंदन प्रसाद ने बच्चों को कोरोना महामारी के संकट में संयमित जीवन शैली को अपनाने का सलाह दिया । इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ0 विनय भूषण ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 शिवम यादव ने किया । कार्यक्रम में प्रो0 नूतन, प्रो0 प्रशांत, एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
Facebook Comments