राजद के शासन में नौकरी की दुकान खुल जाती थी: प्रेमरंजन पटेल

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष बड़ा रिकार्ड बनानेवाले हैं, झूठ और थेथरई का। क्या उन्हें निर्लज्जता की मानद उपाधि दी जाये ? पटेल ने आज यहां कहा कि डेढ़ दशक पहले पति-पत्नी के शासनकाल में कितने लोगों को रोजगार मिला, यह कौन नहीं जानता।

कुछ वैकेंसी निकलती थी तो उसके पहले ही नौकरी देने के लिए दलालों की दुकान खुल जाती थी। आज भी कई ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनके करियर का स्वर्णिम काल पति-पत्नी के शासनकाल ने चौपट कर दिया। विद्यालय भवन के अभाव में बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ने को विवश थे। पटेल ने कहा कि दिमाग से पैदल विपक्ष के युवा नेता को कौन समझाए कि अगर राजद शासनकाल में लोगों को रोजगार मिलता, तो लोग दूसरे राज्यों में पलायन क्यों करते ? एनडीए के शासनकाल में शिक्षा, सेहत और पुलिस-प्रशासन के क्षेत्र में जितनी बहाली हुई , वह रिकॉर्ड है। राज्य में शिक्षा विभाग का बजट पिछले 15 वर्ष में 4,366 करोड़ से रुपए से बढ़कर 35,191 करोड़ रुपए हो गया। नेता प्रतिपक्ष को यह नहीं
समझ में आता है, तो ये उनकी समस्या है।

Facebook Comments