उन्नाव में सई नदी पर पीपे का पुल बनाया जायेगा : केशव प्रसाद मौर्य
Date posted: 18 August 2020

लखनऊ: उ.प्र. के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनता व ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत जनपद उन्नाव में सई नदी पर लकड़ी के सहारे बने पुल से आवागमन की समस्या के समाधान हेतु पीपे का पुल बनाये जाने की घोषणा की है। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बरसात के बाद इस पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाय।
श्री मौर्य ने बताया कि जनपद उन्नाव में औरास ब्लाक के ग्रामसभा मिर्जापुर अजगांव के सामने सई नदी पुल के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
Facebook Comments