यूपी में अब तक कुल 83,99,785 सैम्पल की जांच की गयी: अमित मोहन प्रसाद
Date posted: 19 September 2020
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,54,244 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 83,99,785 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 5827 नये मामले आये है।
प्रदेश में 24 घंटे में 6596 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 79.39 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 66,874 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 34,687 लोग हैं। होम आइसोलेशन में अब तक कुल 1,78,123 में से 1,43,436 की अवधि की पूर्ण हो चुकी है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,11,663 क्षेत्रों में 3,64,963 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,41,01,016 घरों के 11,98,23,345 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम 11,49,328 लोगों को काॅल किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से कल 2447 लोगों ने घर बैठे चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की। अब तक कुल ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 85,809 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। प्रसाद ने बताया कि 17 सितम्बर, 2020 को सरकारी चिकित्सालयों में कुल 6723 का प्रसव हुआ है, जिसमें 6482 नाॅर्मल डिलीवरी व 241 सिजेरियन डिलीवरी हुई। प्रसाद ने बताया कि कल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण वेबसाइट/पोर्टल का शुभारम्भ करेंगे। जिसमें कोविड-19 की जांच के सम्बन्ध में मरीज द्वारा अपना मोबाइल नं0 अंकित करने पर उसके नं0 पर एक ओटीपी आएगी। जब मरीज द्वारा ओटीपी पोर्टल पर अंकित की जायेगी तब तत्काल उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी।
Facebook Comments