आदेश गुप्ता ने वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वैज्ञानिकों का आभार जताया
Date posted: 15 January 2021
नई दिल्ली: प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि दिल्ली को पहले चरण में मोदी सरकार द्वारा मुफ़्त कोविशील्ड वैक्सीन का 2 लाख 74 हजार खुराक दिया गया है। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन सबसे पहले फ्रंटलाइन कोरोना वारियर डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मियों, सरकारी शिक्षकों को दी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार और प्रदेश प्रवक्ता ऋचा पांडेय मिश्रा उपस्थित रहीं।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वैक्सीन के अभियान में लगे सभी लोग, चाहे वो वैक्सीन पहुचांने वाले ट्रांसपोर्टेर, वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर, स्वास्थकर्मी, ग्रीन कॉरिडर बनाने वाले पुलिस, डिफ़ेन्स के जवान, कोरोना वॉरियर और वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग और धैर्य के लिए दिल्लीवासियों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने वाले देश के वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता और परिश्रम के कारण भारत एकमात्र ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना के दो वैक्सीन तैयार किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में बेड की कमी, समय पर ईलाज न मिलने के कारण दिल्लीवासियों ने बहुत कष्ट झेला। जिसके कारण मोदी सरकार के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने दो बार हस्तक्षेप किया और दिल्ली की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को संभाला। आज दिल्ली के लोग भी माननीय मोदी जी का धन्यवाद कर रहे हैं जिनके अथक प्रयासों और दूरदर्शिता के कारण कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हो रहा है। यह मोदी जी की देशवासियों के प्रति संवेदनशीलता और स्नेह है जिसका परिणाम है कि देशवासी कोरोना वैक्सीन लेकर देश को कोरोना-मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
आदेश गुप्ता ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वह कोरोना नियमों का पालन जरूर करें। अभी भी मास्क लगाना, दो गज दूरी बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
Facebook Comments