रोहिणी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर पैसा बांटने का आरोप
Date posted: 28 February 2021

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम उप-चुनाव में रोहिणी सी वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र पर जनता को खुलेआम पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए उनका नमांकन रद्द करने की शिकायत दर्ज कराई है।
राकेश गोयल ने कहा कि ‘आप’ उम्मीदवार का जनता को पैसा बांटने का काम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में गोयल ने फोटो जारी करते हुए क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है।
प्रदेश के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस क्षेत्र में पदयात्रा की थी, जिसके बाद भी ‘आप’ के नेताओं का पैसा बांटने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसे के दम पर चुनाव जीतने का कुप्रयास कर रही है।
Facebook Comments