व्यवस्था परिवर्तन के लिए यूपी में संघर्ष कर रही है आप: भूपेंद्र जादौन
Date posted: 19 November 2021

नोएडा: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नौजवानों को रोजगार की गारंटी देने जा रही है जिसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में आयोजित रैली में करेंगे।
उक्त बातें आम आदमी पार्टी गौतमबुध नगर के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने दादरी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या मे साथियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु छिडोली व दुजाना गांव में बैठक कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ रैली में पहुँचने की अपील के दौरान कही। जादौन ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष कर रही है आज उत्तर प्रदेश में लोगों को रोजगार की आवश्यकता है।जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी दी कि इस बैठक में दादरी प्रभारी संजय राणा ,माइनॉरिटी विंग प्रदेश उपाध्यक्ष हिना खान ,जिला प्रवक्ता प्रो ऐ के सिंह ,माइनॉरिटी विंग जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी उपाध्यक्ष रियाजुल गहलौत जी मौजूद रहे।
Facebook Comments