उत्तरी दिल्ली नगर निगम को बदनाम करने की कोशिश कर रही है ‘AAP’: जयप्रकाश

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने आज बताया कि किराड़ी क्षेत्र में एक जगह पर खुले में कूड़ा पड़ा था जहां पर आम आदमी पार्टी के कुछ लोगों ने उस कूड़े में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि खुले में पड़े कूड़े में आग लगाने के बाद उन लोगों ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को वहां बुलाया और निगम के खिलाफ एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने स्वयं खुले में पड़े कूड़े में आग लगाई और दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों को बुलाकर आग बुझाई।

महापौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तरी दिल्ली नगर निगम को बदनाम करने की हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी इस तरह की राजनीति करेगी तो हम भी हर प्रकार से जवाब देना जानते हैं एक तरफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास कर रही है ताकि दिल्ली गैस चेंबर ना बने वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी खुद कूड़े में आग लगाकर निगम पर जुर्माना लगाने की गंदी राजनीति कर रही है।
कुछ दिन पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर जाकर निगम पर धूल की रोकथाम के मानकों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया था जबकि वहां सभी प्रकार के उपाय अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी निगम चुनाव में फायदा उठाने के लिए इस तरह के राजनीतिक हथकंडे अपना रही है। उन्हें दिल्ली के विकास से कोई संबंध नहीं है वह बस दिल्ली में अराजकता की स्थिति पैदा करना चाहते हैं।

Facebook Comments