डोर टू डोर जनसंपर्क कर अभिषेक जैन ने लिया लोगों से आशीर्वाद
Date posted: 17 November 2021

नोएडा: जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नोएडा विधानसभा 61 के प्रबल दावेदार अभिषेक जैन ने जो डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया।जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन जी ने सेक्टर 8,9,10 में लोगों से जन संवाद करते हुए कहा कि आदरणीय प्रियंका गांधी द्वारा नो प्रतिज्ञाओं के बारे में लोगों को बताया और आव्हान किया कि कांग्रेस पार्टी गरीब मजदूर शोषित वंचित सभी जाति धर्म को लेकर हर वर्ग को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है |
आप देख सकते हैं कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों को परेशान कर रखा है युवाओं को बेरोजगार किसान दुखी झुग्गी झोपड़ी मलिन बस्ती में राशन की जो व्यवस्था थी उसको बंद कर कर आम जनता को गुमराह करने का काम किया है कांग्रेश पार्टी आपके हर दुख सुख में पूरी मजबूती के साथ है आने वाले विधानसभा 2022 में पूरी मजबूती से कांग्रेस पार्टी को साथ दें और आपके हक अधिकार की लड़ाई कांग्रेस पार्टी पूरी मजदूरी साथ लड़ेगी जिस तरीके से छोटे व्यापारी बड़े व्यापारियों को उत्पीड़न किया जा रहा है |
सरकार की दोहरी नीति है कांग्रेस पार्टी व्यापारिक साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है उनकी लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अभिषेक जैन, कंचन तिवारी, रामलाल शर्मा, मुफ्ती साबिर, बाबा ज्ञानानंद महाराज, राम सकल, सरवन यादव, लख्मी चंद यादव ,जलालुद्दीन ,चमन ,गुड्डू, पवन प्रवेश, विकास ,ज्ञानेंद्र , संदीप अशोक ,कैलाश , दीपक ,प्रेम ,विनोद, कमरुद्दीन तमाम व साथी मौजूद रहे।
Facebook Comments