बिना परमिट के चल रहे करीब 30 ऑटो जब्त
Date posted: 25 March 2022

नोएडा: परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को शहर में अनफिट ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया। करीब 30 अनफिट ऑटो जब्त किए गए हैं। ऑटो को जब्त करके सेक्टर 62 स्थित डी पार्क के पास खाली मैदान में रखा गया है। सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-37 समेत अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि अनफिट ऑटो जब्त किए गए हैं। ऑटो की फिटनेस वर्ष 2020 और उसके बाद से बाकी थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के ऑटो में ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
Facebook Comments