भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन से देश में लगभग पचास हजार लोग जुड़े
Date posted: 23 February 2022
नोएडा: भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन के बड़े नेता संजय गुर्जर ने एक बयान जारी करते हुये बताया कि भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन देश की जनता के हितों का आंदोलन है। देश में जनता पर हो रहे जुल्म के खिलाफ व देश की जनता के विश्वास को तोड़ने का जो कार्य वर्तमान सरकार ने किया है वो बर्दास्त करने योग्य नही है । उन्होने कहा कि राजनीतिक दल जो विपक्षी है वो केवल खाना पूर्ति के लिये जनता के हितों की बात कर रहे हैं, देश मे एक मजबूत आंदोलन की जरूरत है और ये आंदोलन लगभग डेढ़ वर्षो से खड़ा हो रहा है जो अब मुख्य धारा में आया है।
पूरे देश से लगभग पचास हजार लोग इस आंदोलन से जुड़ चुके है और 27 फरवरी को गोरखपुर में प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जो आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्मचारी अरुण कुमार श्रीवास्तव जी के माध्यम किया जा रहा है और राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य और अन्य नेतागण इस मे भाग लेंगे और आगे की रणनीति पर विचार होगा। मार्च के बाद आंदोलन की शुरुआत भी कुशीनगर या गोरखपुर से की जायेगी। भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन में एक दर्जन जन प्रतिनधि व तीन किसान यूनियनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल है और हजारों सन्त व उलेमा भी इस आंदोलन में शामिल है यह आंदोलन देश के अब तक सभी आंदोलनों से अलग आंदोलन है जो केवल देश को बर्बादी से बचाने के लिये व भारतीय जन मानस के कल्याण का आंदोलन होगा।
Facebook Comments