एबीवीपी ने की स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाने की मांग

नोएडा: नोएडा के एकमात्र राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्याल में स्वामी  विवेकानंद की प्रतिमा लगाएं जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद नोएडा के कार्यकर्ताओं की टोली ने नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विभाग संयोजक पिन्टू कौशिक ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का सम्पूर्ण जीवन  युवाओं के लिए प्रेरणादायी व गुरु शिष्य सम्बन्ध का उत्कृष्ट उदहारण हैं।ऐसे में नोएडा के एकमात्र राजकीय महाविघालय में विवेकानंद की प्रतिमा का लगाया जाना विद्यार्थियों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस दौरान गोपाल गुप्ता, राहुल, आयुष, जयंत झा ,विवेक ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Facebook Comments