प्राइवेट बैंक की मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप
Date posted: 28 February 2022
नोएडा: फेज-3 थाने में एक व्यक्ति ने प्राइवेट बैंक की महिला मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर उसकी ऑडी कार अपने नाम कराने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित सोसायटी में रहने वाले शाहनवाज खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात रितिका से कुछ वर्ष पूर्व उनका संपर्क हुआ। उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
बताया गया है कि जब शाहनवाज खान ने अपनी ऑडी कार खरीदी तो उसमें रितिका को नामिनी बनाया था। शहनवाज का आरोप है कि उसने विश्वास में आकर रितिका को अपने कई साइन किए हुए चेक दिए। उसका आरोप है कि रितिका अब उसे उसकी कार को फर्जी दस्तावेज के आधार पर किसी और के नाम करवाना चाह रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर रितिका, प्रतीक, वरुण और नमन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Facebook Comments