प्रदेश एवं जिलास्तर पर युवा पदाधिकारियों की टीम बनाने की कार्ययोजना: अंकित तिवारी
Date posted: 12 June 2021

पटना: बिहार प्रदेश युवा जदयू. उत्तर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने संगठन को मजबूत, धारदार एवं नई उर्जा प्रदान करने हेतु शेष बचे जिलाध्यक्ष एवं जिला मुख्य प्रवक्ता की घोषना कर दी है। किशनगंज जिला में जहाॅ मो. मकसूद अंसारी (अनवर) को जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है। वहीं वैशाली में शक्ति किशोर को जिला मुख्य प्रवक्ता।
श्री तिवारी ने सूची जारी करते हुए कहा कि जदयू. के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू. के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं युवा जदयू. प्रभारी विशन कुमार बिटट् के निर्देशानुसार अनुभवी युवाओं को संगठन की जिम्मेदारी दी जा रही है। जो पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य एवं जन-योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने की भी अपना योगदान दे।
तिवारी ने कहा कि प्रदेश एवं जिलास्तर पर बड़े पैमाने पर युवा पदाधिकारियों की टीम बनाने की कार्ययोजना है जिसपर शिध्रतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।
Facebook Comments