गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर कालिख पोतेने वालों पर हो कार्यवाही: भाटी

दादरी: गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की दो वर्ष पूर्व बनी प्रतिमा जो गुर्जर विधा सभा द्वारा गुर्जर समाज के चंदे से बनवाई थी उसके अनावरण हेतु गुर्जर विधा सभा के लेटर हेड पर मुख्यमंत्री उ प्र योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया था। उक्त अनावरण कार्यक्रम हेतु 22 सितंबर की तिथि नियत हुई उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न करने में भी संस्था का धन खर्च हुआ किन्तु जाति के नाम पर ज़हर घोलकर शिलालेख से गुर्जर शब्द पर काले पेंट से पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कालिख पोतकर अनावरण कराया गया।जिस कारण पूरे देश में गुर्जर समाज में आक्रोश फैल गया।

प्रतिक्रिया स्वरूप गुर्जर समाज के कुछ नवयुवकों द्वारा भी शिलालेख पर लिखे नामों पर कालिख पोती गयी।पुलिस द्वारा पूर्व में अनावरण करने से पहले पोती गयी कालिख पर कोई मुक़दमा दर्ज न कर बाद में पोती गयी कालिख पर दोगलेपन व असमानता तथा भेदभाव पूर्ण नियत से मुक़दमा पंजीकृत कर समाज के लोगों के घरों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तारी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।रोजाना कई दर्जन पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने गिरफ़्तार करने हेतु लोगो के घरों में घूसकर बुजुर्ग व महिलाओं को धमकी भी दी जा रही है।जो पूर्णत ग़ैरक़ानूनी कृत्य हैं और यदि कालिख पोतना ग़ैरक़ानूनी कृत्य हैं तो समान क़ानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Facebook Comments