अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
Date posted: 1 May 2021
मुंबई: कोविड महामारी से लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शनिवार को बॉलीवुड जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई। जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह महज 52 साल के थे।
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत ने 2003 में मनोरंजन उद्योग में प्रवेश किया था। वह रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर टू, टू स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इसके साथ ही वह दीया और बाती हम, ये है चाहतें, दिल ही तो है और 24 जैसे टीवी शो में भी भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी देखा गया था।
Facebook Comments