आदेश गुप्ता ने नाला बेलदारों को स्थायी करने पर एसडीएमसी को दी बधाई
Date posted: 27 August 2021
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के उस फैसले के लिए बधाई दी है जिसमें निगम ने 221 नाला बेलदारों को स्थायी कर दिया है। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नाला बेलदारों के लिए खुशी की बात है कि निगम के आर्थिक तंगी से गुजरने के बावजूद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नाला बेलदारों को स्थायी करने का फैसला लिया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवासियों को एक अच्छी जिंदगी जीने में नाला बेलदारों का बहुत बड़ा योगदान है और उनका काम सुकुन देने वाला है क्योंकि दिन-रात एक करके ये काम करते हैं और इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि कहीं गंदगी न रहे। समारोह में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान, उपमहापौर पवन शर्मा, स्थायी समिति के अध्यक्ष ले. कर्नरल बी.के ओबराय, प्रदेश प्रवक्ता ऋचा पाण्डेय मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारीगण सहित कई निगम पार्षद मौजूद रहे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का सलाना बजट लगभग 65,000 करोड़ रुपये होने के बावजूद कई कर्मचारी अस्थायी या कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, लेकिन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का आर्थिक तंगी में होने के बावजूद लिया गया यह फैसला कर्मियों के प्रति चिंता को बताता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ झूठे वायदें करके लोगों को गुमराह करती है। कोरोना काल में जान गंवाने वाले कोरोना वरियर्स को एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था जिसे पूरा करने में अभी तक केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल है, जबकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना काल में जनहित में सेवा करते हुए जिन कोरोना वरियर्स ने जान गवाई हैं, उन्हें 10-10 लाख रुपये और घर में एक नौकरी देने का काम किया है। इसलिए हमारी मांग है कि केजरीवाल सरकार अपने वायदें को जल्द से जल्द पूरा करें।
Facebook Comments