आदेश गुप्ता ने सरिता विहार के कार्यक्रम में मास्क, काढ़ा, सैनिटाइजर किया वितरण
Date posted: 7 August 2020
नई दिल्ली: सरिता विहार वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मास्क, काढ़ा, सैनिटाइजर वितरण किया। इस अवसर पर निगम पार्षद नीतू चौधरी, मनीष चौधरी सहित वार्ड के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना संकट के समय देशवासियों से गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद करने का आह्वान किया था। और लोगों ने भी सेवा भाव से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन, भोजन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना ही असली राजनीति है जिसके लिए हमें चुना जाता है। कोरोना काल में मनीष चौधरी और उनकी टीम ने मोदी जी और भाजपा के सेवा के संकल्प को चरितार्थ किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद की शपथ लेते हुए यह कहा था कि हमारी सरकार को समर्पित सरकार है। गरीब और वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। जो समर्थ और सशक्त है उन्हें असमर्थ और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। संकट के समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और समर्पण का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण कम तो हुआ है लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है, सावधानी ही बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए हमें ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
श्री राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर को याद करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 5 अगस्त को प्रत्येक देशवासी में भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण की अनुभूति की। हर धर्म के लोग अयोध्या में श्री राम मंदिर की भूमि पूजन के शुभ अवसर के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन का हिस्सा बना। श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक पार्टियां हमारा उपहास उड़ाती थी और कहती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन 5 अगस्त को वह लोग भी शुभ अवसर के साक्षी बने जो उपहास उड़ाया करते थे। 500 वर्षों से श्री राम मंदिर निर्माण का संघर्ष 5 अगस्त को भूमि पूजन व शिलान्यास से साकार हो गया है।
Facebook Comments