आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में निगम के सफाई कर्मचारी और शिक्षकों ने अपनी जान की प्रवाह किए बगैर जिस लगन और निस्वार्थ भाव से साथ काम किया है, वह पूरी दिल्ली जानती है। पूठ खुर्द वार्ड में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने कहा कि निगम अपने कर्मचारियों के प्रति कितना संवेदनशील है, इस बात का अंदाजा इसी से लागाया सकता है कि चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के तुरंत बाद एक निश्चित राशि (5 लाख से 7 लाख के बीच) दे दी जाएगी और बाकी राशि बाद में दी जाएगी ताकि उन्हें किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े और उन्हें सेवानिवृत पैसों के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। कार्यक्रम का संयोजन पूठ खुर्द वार्ड से निगम पार्षद श्रीमती अंजु अमन कुमार ने किया।

कार्यक्रम में निगम के सफाई कर्मियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना काल में जिन निगम कर्मियों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें 11-11 हज़ार रुपये की सम्मान राशि भी दी गई। इस दौरान सफाई कर्मियों को सफाई कार्य में समस्या न हो, इसके लिए 25 रिक्शे, 25 रेहड़ी, कोलचे, बेलचे और झाड़ू सहित अन्य सफाई उपकरण भी दिए गए। इस मौके पर आदेश गुप्ता ने पुट खुर्द से इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया।
आदेश गुप्ता ने इस सराहनीय काम के लिए अंजु अमन कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसके पहले भी नाला बेलदारों को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्थायी करने का काम किया जा चुका है जो निगम का अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता बताता है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में निगम ने जो भी किया, उसमें सफाईकर्मियों और कर्मचारियों के साथ-साथ दिल्ली की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए काम किया गया चाहे वह सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की बात हो या फिर उन्हें अन्य सुविधाएं देने की बात हो।
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने कोरोना काल में जिस लगन और श्रद्धा के साथ जनहित में काम किया है, वह बड़े-बड़े और समृद्ध देश भी नहीं कर पाए। आज लगभग देश में 80 करोड़ टीकाकरण हो चुका है, यह सिर्फ नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैसे कोरोना वॉरियर्स को जिन्होंने काम के दौरान शहीद हुए, चाहे वह दिल्ली सरकार के कर्मचारी हो या फिर निगम के कर्मचारी, उन्हें एक करोड़ रुपये और परिवार में किसी को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आज तक आम आदमी पार्टी सरकार अपने बाकी वादों की तरह इसे भी पूरा नहीं कर पाई। गुप्ता ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल जल्द से जल्द कोरोना वॉरियर्स जिन्होंने अपनी जान गवाई है, उन्हें एक करोड़ रुपये और एक नौकरी देकर अपना वादा पूरा करें।
कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सोलंकी, जिला प्रभारी योगेन्द्र चंदौलिया, जिला महामंत्री सुनील मित्तल, विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र इंद्राज, मंडल अध्यक्ष संजय नम्बरदार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments