आदेश गुप्ता ने संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम के तहत नजफगढ़ में किया प्रवास
Date posted: 9 September 2020

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 14 दिनों के संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम के तहत आज नजफगढ़ जिले में प्रवास किया। श्री गुप्ता ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को बधाई दी। इस प्रवास के दौरान श्री गुप्ता ने जिला पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बैठक ली और पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा की और जिले में चल रहे विकास कार्य से अवगत हुए।
श्री गुप्ता ने नजफगढ़ जिले के ककरोला के जे. जे. क्लस्टर में प्रवास और जलपान किया और कार्यकर्ताओं एवं निवासियों से कोरोना संकट में हुई समस्याओं पर बातचीत की। इस अवसर पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष विजय सोलंकी, पूर्व विधायक राजेश गहलोत, जिला महामंत्री संजय राय, रमेश शौखंदा, मंडल अध्यक्ष पवन तोमर सहित जिले एवं मंडल के पदाधिकारी, निगम पार्षद उपस्थित थे।
Facebook Comments