आदेश गुप्ता ने की किसानों को उर्वरक पर दी जाने वाली सब्सिडी का स्वागत

नई दिल्ली:  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस फैसले का जोरदार  स्वागत किया है जिसमें किसानों को उर्वरक (डीएपी फर्टिलाइजर) पर दी जाने वाली सब्सिडी में 140 फीसदी इजाफे का फैसला लिया गया है। इससे किसानों को 2400 रुपये में मिलने वाला डीएपी फर्टिलाइजर का एक बैग अब 1200 रुपये में ही मिलेगा। श्री गुप्ता ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों और किसानों की हर समय चिन्ता रहती है, यह उनके इस फैसले से स्पष्ट है। सम्मेलन मे दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार भी मौजूद थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र सरकार ने सब्सिडी के मद में 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च कर किसानों को भारी राहत देने का काम किया है। अब तक डीएपी फर्टिलाइजर के एक बैग पर किसानों को 500 रुपये की ही छूट मिलती थी। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने किसानों को किसान का मान्यता तक नहीं दी है। इस कारण दिल्ली के किसानों को केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता। दिल्ली सरकार तो किसानों के लिए कुछ करती नहीं और दूसरी तरफ केन्द्र सरकार की ओर से किसानी पर मिलने वाले हर तरह के लाभ से भी वंचित रहना पड़ता है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के 6 साल से ज्यादा होने के बाद और इसके पहले कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी दिल्ली के किसान अपने हकों से वंचित हैं क्योंकि केजरीवाल सरकार ने उन्हें कोई सुविधा नहीं दिया है। दिल्ली के खेतों में बिजली कनेक्शन नहीं है। दिल्ली के किसानों को ट्यूबेल लगाने की अनुमति नहीं है और ना ही ट्रैक्टर की खरीद पर कोई सब्सिडी लाभ मिलता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वादा  किया था कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर किसानों को एमएसपी का 50 फीसदी अतिरिक्त भुगतान दिल्ली सरकार करेगी, जबकि ऐसा नहीं है। दिल्ली में तीन साल से गिरदावरी का काम नहीं हो रहा इसे पूरा किया जाए। हरियाणा और पंजाब की तरह दिल्ली में भी किसानों को कृषि कार्यों के लिए मुफ्त बिजली के वादे को पूरा किया जाए।

Facebook Comments