मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सपा नेताओं ने किया मतदाता सूची में पुनः निरीक्षण का काम
Date posted: 15 November 2021
नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी के निर्देशानुसार सपा के मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सपा नोएडा , महानगर अध्यक्ष दीपक विग अपनी टीम के साथ नोएडा विधानसभा 61 के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची में पुनः निरीक्षण का काम किया, सबसे पहले वह सेक्टर 12 के मतदान केंद्र पर विशाल चौहान, पवन गांधी, राजेंद्र सिंह, राजपाल चौहान, विनेश बघेल के साथ पहुंचे और मतदाता सूची को चेक करने का काम किया और साथ ही साथ नई वोट को भी बनवाने का काम किया |
इसके बाद वह उपाध्यक्ष गौरव चाचरा, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव के साथ सेक्टर 56 के मतदान केंद्र पर पहुंचे, वहां संबंधित अधिकारी से मिलकर मतदाता सूची को चेक किया और जहां खामियां नजर आई संबंधित अधिकारी को अवगत कराया अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस खामियों को दूर की जाएगी, इसके बाद वह सेक्टर 22 स्थित मतदान केंद्र पर , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी,उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव, के साथ पहुंच कर मतदाता सूची चेक कर के नए वोट बनवाने का काम किया,दीपक विग ने कहा की एक स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची का काम पूरी तरह पारदर्शी होना चाहिए तभी एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना की जा सकती है, उन्होंने अपने कुछ लोगों के मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर भी नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि उनकी अधिकारियों से बात हो गई है जल्दी सारी खामियों को दुरुस्त किया जाएगा।
Facebook Comments