ऐतिहासिक जीत के बाद श्रीश्याम गिरी मंदिर पहुँचे मनोज तिवारी, लिया संत रमन गिरि महाराज का आशीर्वाद
Date posted: 26 May 2019

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के नवनिर्वाचित सांसद मनोज तिवारी दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज शास्त्री पार्क स्थित श्री श्याम गिरी मंदिर में पहुँचे। उन्होंने मंदिर के महंत रमन गिरि जी महाराज से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उपस्थित कई सामाजिक और प्रतिष्ठित लोगों ने मनोज तिवारी, श्री रमन गिरि जी महाराज सहित कई संतों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
मनोज तिवारी ने सिद्धपीठ में नतमस्तक होकर पूजा अर्चना की और दिल्ली और देश की संबृध्दि की कामना की। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि देश में करोड़ों धर्मावलंबियों की आस्था ए्रेसे सिद्ध पीठ एवं पवित्र मंदिरों से जुड़ी है जो समाज को एकजुट रखने में संजीवनी का काम कर रही है। ऐसे शक्तिपीठों की मजबूती पवित्रता और सम्मान को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष सिंह, मीडिया विभाग के सह-प्रमुख नंद त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि श्री राम नरेश पारासर, निगम पार्षद सचिन शर्मा, भाजपा नेता बीरेंद्र खंडेलवाल, सुशील चैधरी सहित कई कार्यकर्ता एवं सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments