कृषि कानून भविष्य में किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक सिद्ध होगा: शाही
Date posted: 27 December 2020
लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि देश भर के किसानों के लिए आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपराह्न 12 बजे किसानों के खाते में अगली किस्त भेजी है। इसके तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में दो- दो हजार रुपये के रूप में कुल 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त के रूप में यह धनराशि किसानों के खातों में भेजी गयी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 6 राज्यों के लाखों किसानों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया।
श्री शाही आज किसान संवाद कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री के रूप में जनपद सहरानपुर पहुँचे। उन्होंने कार्यक्रम में आये किसानों के साथ प्रधानमंत्री जी का संबोधन सुना।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थी किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसान के हितों और खेती किसानी में आ रही समस्याओं के निदान के लिए ही भारत सरकार द्वारा यह तीनों बिल पास किए गए हैं। इस बिल का लाभ सीधा-सीधा किसानों को मिलेगा और बिचैलिए खत्म हो जाएंगे।
शाही ने कहा जो पार्टियां कल तक इसी कानून को लाने की बात कर रही थी, अब वह इसका विरोध कर रहे हैं और किसानों को भ्रमित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुनने के बाद किसी के मन में कोई शंका नहीं रह जाएगी। उन्होंने बताया कि आंदोलनरत किसानों से लगातार वार्ता चल रही है। उसमें सरकार को कानून के विरोध में कोई ठोस वजह नहीं मिल रही है। भारत सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि विरोध का कोई ठोस कारण है तो आइए बैठिए साथ बैठ कर बात करिये, ताकि उसका समाधान निकाला जा सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि जिस तरह से किसान लगातार आत्महत्या को मजबूर हो रहा था उनकी आय में वृद्धि नहीं हो रही थी, उसको देखते हुए ये तीनों कानून लाए गए हैं। यह कृषि कानून भविष्य में किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक सिद्ध होंगे और ये सदैव किसानों के हित में ही है। उन्होंने इस अवसर पर लगी कृषि प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।
Facebook Comments