यूपी में लव जिहाद कानून का हर स्तर पर विरोध करेंगे: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उस अध्यादेश का विरोध करेगी, जिसमें अंतर्जातीय, अंतधार्मिक विवाह रोकने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लव जिहाद कानून का विरोध करेंगे। वे विधानसभा व विधान परिषद में ऐसे कानून का पूरा जोर लगाकर विरोध करेंगे।

अखिलेश यादव ने लखनऊ में शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020’ जन मानस के खिलाफ है। लव जिहाद के खिलाफ कानून के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने की बड़ी साजिश की जा रही है।

Facebook Comments