‘शराब है खराब’ एक ऐसी लघुफिल्म है जो युवाओं को एक नई शिक्षा देगी

आगरा | कालेश्वर फिल्मस् के बैनर तले ग्राम रिहावली (फतेहाबाद) में समाज को जागृत करने के लिए लघुफिल्मों का निर्माण किया गया | जिसमें प्रमुख है – शराब है खराब, इसके साथ ही एक अन्य लघुफिल्म भी शूट की गई जिसका विषय आस्था से भरपूर है | इनके अलावा एक भक्तिगीत का फिल्मांकन माँ कालिका मंदिर (प्राचीन) के प्रांगण में शूट किया गया | सभी प्रोजेक्टों के हेड मि. राहुल तेजा हैं | आपको बतादें कि उपर्युक्त सभी प्रोजेक्टों को जल्द आप उन्हीं के नाम से यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे |

‘शराब है खराब’ एक ऐसी लघुफिल्म है जो युवाओं को एक नई शिक्षा देगी | शराब किस तरह युवाओं को मिटा रही है, यह सब कुछ दर्शाया गया है शराब है खराब में | उपर्युक्त सभी प्रोजेक्टों के निर्माता हैं अवधेश कुमार निषाद, कैमरा मैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा | मुख्यकलाकार हैं – अवधेश कुमार निषाद, राहुल तेजा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, दिनेश खन्ना, ओमप्रकाश, प्रीतम निषाद, अजय, महेन्द्र आदि | मुख्य सहयोगी रहे वेद प्रकाश वेद (गायक), सत्यदेव पचौरी, सिराहुद्दीन, राहुल परिहार |

आपको बतादें कि कालेश्वर फिल्मस इससे पहले भी अपने सहयोगी प्रोडक्शनों के साथ कई प्रोजेक्टों का निर्माण कर चुके हैं और सफलता पूर्वक उन्हें प्रदर्शित भी कर चुके हैं | जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है | और हमेशा ऐसे प्रोजेक्टों को प्राथमिकता दी जाती रही है, जिनसे देश, समाज, इंसानियत का भला हो और इसी वजह से प्रोडक्शन हमेशा आर्थिक दृष्टि से कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सका है, परन्तु ध्येय हमेशा सामाजिक व धार्मिक प्रोजेक्टों के निर्माण का ही है |

Facebook Comments