कोविड संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद
Date posted: 11 May 2021

लखनऊ: कोविड संक्रमण के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी शिक्षण संस्थान आगामी 20 मई 2021 तक बंद रहेंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा, श्रवण कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, राज्य/निजी विश्वविद्यालय तथा उच्च शिक्षण संस्थान 20 मई 2021 तक बंद रहेंगे। इस दौरान परिसर में किसी भी शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी तथा अधिकारी की उपस्थिति नहीं रहेंगी। इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी।
Facebook Comments