जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद

नोएडा: अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा साधनहीन व‌ पित्रहीन विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरित की गईं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व नेता सदन संतोष पाल ने कहा कि परिषद  गत 46 वर्षों से समाज के पिछड़े वर्ग की सेवा सहायता कर रही है, प्रशंसनीय है । पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा  साउथ जोन चेयरपर्सन  हिमांशी पांडे ने कहा कि परिषद  के सभी  कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद मानवों की भरपूर सेवा सहायता कर रहे हैं ।

महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद कार्यालय, लक्ष्मी नगर में आयोजित 46वें वार्षिक नि:शुल्क पुस्तकें‌ व स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 50 से अधिक साधनहीन विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा सहायक पुस्तकें, धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रजिस्टर व कापियां एवं परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता द्वारा स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई । परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि इससे पूर्व परिषद द्वारा 400 ऐसे विद्यार्थियों की मदद की जा चुकी है । इस अवसर पर कोरोना में अनाथ 15 पित्रहीन व साधनहीन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता हेतु  छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गईं  ।

श्री जैन के अनुसार परिषद द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिनके पिता कोरोना में कालग्रस्त हो गए और विशेषकर दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड की फीस जमा कराने हेतु धनाभाव है, ऐसे  विद्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान कर छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं । कार्यक्रम में परिषद के सहसचिव आलोक जैन,  संगठन सचिव राकेश जैन,  सुशील जैन कागजी, राम किशोर शर्मा  व  राजीव जैन आदि अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Facebook Comments