इस महामारी में सब कदम मिलाकर सामज की सेवा में लगे हुए हैं: सुमीत
Date posted: 7 May 2021
पटना: कोरोना और उससे बचाव के ऊपर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें भारत वर्ष के प्रख्यात चिकित्सक एड्स जैसी ला-ईलाज बीमारी के लिए संजीवनी डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने वेबिनार में बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित किया साथ हीं उन्होंने बोला कि घर मे रहिये सुरक्षित रहिये किसी श्रोता के पूछने पर उन्होंने बताया कि remdesivir एक बहुत उपयोगी ड्रग है लेकिन इसकी जरूरत सभी कोरोना मरीज को है ऐसा भी नहीं है।
इस अवसर पर भारतवर्ष के प्रख्यात gynecologist डॉ. हिमांशु रॉय ने प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला, साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों स्तनपान कराने वाली माताएं भी कोरोना वैक्सीन ले सकती हैं इससे उन्हें कोई खतरा नहीं है। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं गुजरात प्रभारी दीपक ठाकुर ने कहा कि देश इस कोरोना के विषम परिस्थिति एकजुट खड़ा होकर कोरोना से लड़ रहा है।
आगे श्री ठाकुर ने कहा कि इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्य अमृत जी का जितना धन्यवाद किया जाए वह कम है क्योंकि उन्होंने ने एक फिर से सारी परिस्तिथियों को देखते हुए कमान अपने हाँथ में लेकर दवा से लेकर ऑक्सीजन व्यवस्था को दरुस्त करने का काम किया है और है व्यस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने वेबिनार में कहा कि यह महामारी ने सम्पूर्ण समाज को एकजुट कर दिया है समरस समाज एकजुट होकर इस महामारी लड़ रहा है, जिस व्यक्ति से जो बन पा रहा है वह सबलोग जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं। हमें सावधानी बरतने की जरूरत है और खुद को सुरक्षित रखते हुए हमलोग समाज मे जरूरतमंदों की सेवा करनी है। इस अवसर पर दक्षिण भारत मूवी की हेरोइन प्राची अधिकारी, जनता दल (यू) आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर इस वेबिनार का संचालन इंजी. निक्कू सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन IIT DELHI के ALMUNI अभिषेक कुमार सिंह ने किया।
Facebook Comments