देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हितों को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं किसान विरोधी तीनों कानून
Date posted: 16 December 2020
नोएडा: किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के तहत दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 14 नोएडा पर चल रहे किसानों के धरने में आज सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के नेतृत्व ने हिस्सा लिया इस अवसर पर सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू नेता मदन प्रसाद, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद ने कहा कि किसानों के संघर्ष में मजदूर संगठन सीटू उनके साथ है और किसानों की मांगों/ आंदोलन का पूरा समर्थन कर रहा है।
गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं, कर्मचारियों, मेहनतकशों की नहीं है इसने जो कृषि कानून बनाए हैं और जो श्रम कानून बनाए हैं इन कानूनों का किसानों और मजदूरों/ श्रमिकों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है यह सारे कानून जनविरोधी है, किसान विरोधी है, मजदूर विरोधी है और यह सभी कानून देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हितों को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं इसीलिए यह कानून हमें मंजूर नहीं है।
दलित प्रेरणा स्थल में चल रहे किसान धरने का नेतृत्व किसान यूनियन लोक शक्ति के नेता मास्टर श्योराज सिंह, राजेश उपाध्याय, मास्टर अनिल शर्मा आदि कर रहे हैं।
Facebook Comments