गौतमबुद्धनगर की तीनों प्राधिकरण ने लूटी किसानों की जमीन: बलराज भाटी
Date posted: 25 September 2021
नोएडा: किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी की अध्यक्षता में संगठन के कैम्प कार्यालय कैमराला चक्रसैनपर पर मासिक बैठक हुई बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि देश में किसानों की जो दुर्दशा है वह किसी से छुपी हुई नहीं है।
इस मंहगाई मैं किसानों और मजदूरों की आय के स्रोत लगभग समाप्त हो गये है बच्चों की शिक्षा और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर जिले में तीन तीन प्राधिकरण किसानों की जमीनों को लूटने के लिए बैठा दिए हैं। किसानों की जमीनों को सस्ती दरों पर अधिग्रहण कर लिया गया है किसानों के बच्चे बेरोजगार हो गए हैं गौतमबुद्धनगर मैं किसानों की जमीनों पर सैकड़ों कम्पनियां खड़ी हो गई है। लेकिन क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार न देकर 200 किलोमीटर दूर के रोजगार के दायरे में रखा गया है जो सरासर अन्याय किया जा रहा है किसान लम्बे समय से अपने अधिकारों की आवाज धरना प्रदर्शन कर उठा रहे हैं लेकिन किसानों की आवाज को शासन प्रशासन लाठी व मुकदमों के दम पर दबाने का काम कर रहे हैं किसानों की जमीनों पर हाईवे निकाल दिए गए सरकार ने उनपर जगह जगह टूल टैक्स लगा दिए हैं जिससे सरकारों को मोटा मुनाफा होता है लेकिन जिन किसानों की जमीन से सरकारें मोटा मुनाफा कमाने का काम कर रही है उन्हीं गरीब किसानों को घर से निकलते ही टूल टैक्सों का सामना करना पड़ता है ।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन बलराज ने एलान किया है कि किसानों का 64,7% अतिरिक्त मुआवजा शीघ्र दिया जाये।अधिकृत जमीन का10% विकसित भूखंड किसानों को शीघ्र दिए जाएं।
टूल टैक्स के 20 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले गांवों के किसानों के टूल टैक्स माफ किए जाएं। यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट से आगरा तक सर्विस रोड का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाये। मीडिया कर्मी देश का चौथा स्तम्भ माना गया है अपनी जान जोखिम में डालकर देश विदेशों की खबरें प्रकाशित करते हैं उनका टोल टैक्स माफ किया जाये। किसानों के बच्चों को कम्पनियों मैं व जेवर एयरपोर्ट में स्थाई नौकरी व रोजगार दिया जाए। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए किरणपाल अवाना को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है,शलभ गुप्ता को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, के पद पर नियुक्त किया गया है, प्रमोद चौहान को प्रदेश सचिव व प्रसान्त गुर्जर को प्रदेश सचिव , राकेश श्रीवास्तव को जिला सचिव , बंटी को दादरी तहसील उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।बैठक के बाद उपरोक्त मांगों को लेकर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व यमुना विकास प्राधिकरण सीईओ व जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा।
यदि 10 दिनों मैं किसानों की मांगों का निस्तारण नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन बलराज 4 अक्टूबर को यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर टोल प्लाजा पर सुबह 10 बजे पंचायत कर धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर- राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, राष्ट्रीय महासचिव ऊधम भाटी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची, जिलाध्यक्ष हातम सिंह भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बी एल शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप नेहरा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी शहनवाज, दादरी तहसील अध्यक्ष सोबिनदर भाटी, ब्लाक महासचिव राजू बैंसला दतावली, सिकंदराबाद तहसील महासचिव शाजिद भाटी, जितेंद्र सिंह, प्रेमचन्द अधाना, संजीव भाटी, जितेंद्र चौधरी ,राजू गुर्जर आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments