सभी प्रशिक्षक अपना कार्य पूरी ईमानदारी से त्रुटिरहित करना सुनिश्चित करें: किंजल सिंह
Date posted: 30 October 2020

लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज 2 के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में बेसलाइन सर्वे का कार्य किया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को बेस लाइन सर्वे का मास्टर टेªनर बनाये जाने हेतु जनपदों द्वारा नामित किया गया है। प्रथम बैच के प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर मिशन निदेशक किंजल सिंह ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता की गारंटी त्रुटिरहित बेसलाइन सर्वे का कार्य सफलतापूर्वक संचालित होना है। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षक अपना कार्य पूरी ईमानदारी से त्रुटिरहित करना सुनिश्चित करें।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक पंचायती राज प्रवीणा चौधरी ने बताया कि बेसलाइन सर्वे का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जायेगा। प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा किये गये बेसलाइन सर्वे के 15 प्रतिशत कार्य को प्रशिक्षण किये जाने हेतु अलग से जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त मास्टर टेªनर के प्रशिक्षण का कार्य राज्य स्तर पर पंचायती राज निदेशालय में कराया जा रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्रशिक्षित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य सलाहकारों द्वारा यह प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जा रहा है।
प्रवीणा चौधरी ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी प्रशिक्षक पूर्णतया मन लगाकर सर्वेक्षण का कार्य क्रमवार दिये गये निर्देशानुसार करना सुनिश्चित करेंगे। चौ
Facebook Comments