इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सभी अंतरिम अदालतों की अवधि 2 अगस्त तक बढ़ाई

प्रयागराज:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सभी जिला अदालतों, न्यायाधिकरणों द्वारा पारित अपने सभी अंतरिम आदेशों को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया है, जिन पर उसके पास अधीक्षण का अधिकार है। यह मौजूदा कोविड -19 महामारी की स्थिति को देखते हुए किया गया है।

अदालत ने सोमवार को यह आदेश तब पारित किया जब उन्हें अवगत कराया गया कि अभी भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और जिला अदालतें, न्यायाधिकरण और साथ ही उच्च न्यायालय सीमित क्षमता के साथ वर्चुअल मोड में काम कर रहे हैं।

Facebook Comments