एएमयू ने शिक्षा मंत्री निशंक से मांगे रेमडिसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति से फोन पर बात की। इस दौरान कुलपति ने केंद्रीय मंत्री को एएमयू में बुरी तरह से फैल चुके कोरोना संक्रमण एवं उसके रोकथाम की जानकारी दी। विश्वविद्यालय ने केंद्र सरकार से रेमडिसीविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन मांगी है। यहां अभी तक 44 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में केवल 20 दिनों के भीतर 44 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इनमें 26 प्रोफेसर्स भी शामिल हैं। मरने वाले प्रोफेसर्स में 16 वकिर्ंग और 10 रिटायर्ड फैकल्टी है। विश्वविद्यालय ने संदेह जताया है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना का कोई नया वेरिएंट हो सकता है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने यहां से लिए गए सैंपल की जांच के लिए आईसीएमआर से आग्रह किया है।

Facebook Comments