651 निकायो के लिए 58,57,121.525 रुपये की धनराशि स्वीकृत
Date posted: 13 November 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत नगरीय निकायों हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक में प्रावधानित राशि में से एक माह के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है। इस क्रम में पूर्व निर्गत 3100.00 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आगामी माह हेतु 775.00 करोड़ रुपये की धनराशि निदेशक स्थानीय निकाय उ0प्र0 के निवर्तन पर रखी गयी है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। निर्गत शासनादेश के अनुसार 775.00 करोड़ रुपये (सात अरब पचहत्तर करोड़ रुपये मात्र) में से 01 माह हेतु 17 नगर निगमों हेतु 26,65,745.651 रुपये तथा 200 नगर पालिका परिषदों हेतु 21,53,562.197 रुपये एवं 434 नगर पंचायतों हेतु 1,03,78,13.677 रुपये, इस प्रकार कुल 651 निकायों हेतु 58,57,121.525 रुपये (पांच अरब पचासी करोड़ इकहत्तर लाख इक्कीस हजार पांच सौ पच्चीस रुपये मात्र) की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
Facebook Comments