दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण के लिए 833.254 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
Date posted: 15 September 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में डेरी विकास व वर्तमान दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना अन्तर्गत (जिला योजनासामान्य) वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 833.254 लाख रूपये (आठ करोड़ तैंतीस लाख पच्चीस हजार चार सौ रूपये) की धनरािश स्वीकृत की है।
दुग्ध विकास विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना हेतु 5000.00 लाख रूपये की धनराशि का प्राविधान किया गया हैं। जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त जारी कर की गई हैं। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा देने में किया जायेगा। व्यय में किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी/धनराशि का उपयोग करने वाले इकाई प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
Facebook Comments