अनिल राजभर ने वाराणसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव को लिया गोद
Date posted: 11 June 2021

लखनऊ: प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने जनपद वाराणसी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेण्टेनेंस तथा नए उपकरणों की स्थापना के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर बनाने का कार्य किया जायेगा।
उनके द्वारा मिनी ट्रामा सेंटर बनाने हेतु जगह का निरीक्षण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधिगण द्वारा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लिया जा रहा है।
Facebook Comments