अंकुश चौधरी बने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष
Date posted: 16 September 2021

नोएडा: पिछले एक महीने से चल रही कवायद को खत्म करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने सभी मण्डलो के मण्डल अध्यक्षो की घोषणा कर दी है।जैसे ही सैनिक विहार मण्डल से अंकुश चौधरी मण्डल अध्यक्ष बने उनके निवास पर बधाई देने वालो का तांता लग गया।इस मौके पर सैनिक विहार मण्डल के मण्डल मंत्री व क्षेत्रिय मंत्री के प्रतिनीधि पुष्कल गुप्ता ने अंकुश चौधरी को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी के साथ अंकुश ने कहा है वह मोदी व योगी की सरकार की हर जनकल्याणी योजना को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे व पार्टी उन्हे जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाएंगे।उन्होने जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता जी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव जी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सैनिक विहार मण्डल के मण्डल मंत्री व क्षेत्रिय मंत्री के प्रतिनिधि पुष्कल गुप्ता, सैंकी चौहान, आकाश चौहान, शिवम चौहान, हर्षित सिंह, ध्रुव कुमार, सन्नी अस्थाना, गोपाल गुप्ता, आशुतोष, अभय उपाध्याय, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments