समर्थ नारी समर्थ भारत ने 16 दिसम्बर को एसएसपी कार्यालय का घेराव की घोषणा की

पटना: समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया ने मुख्यमंत्री डीजीपी वरीय पुलिस अधीक्षक और एएसपी कोतवाली को पत्र लिखकर राजीव नगर थाना कांड संख्या 160/2020 के आरोपी व रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल व उनकी पत्नी रोमा उर्फ रूमा लाल ने 28 मई 2020 को अपनी पतोहु प्रज्ञा आंनद पुत्री पवन कुमार लाल दास की पुत्री,ग्राम भच्छी मधुबनी को अपने बेटे (प्रज्ञा के पति) सुमित कुमार के साथ मिलकर मिट्टी तेल छिड़क कर जला कर मार दिए थे। इस ASP कोतवाली ने अपने जांच प्रतिवेदन में मामले को सत्य करार देते हुए राजीव नगर थाना को तीनों को गिरफ्तार करने और गिरफ़्तार नहीं होने पर कुर्की जब्ती करने का निर्देश पिछले 03 मई को ही दिया। परन्तु राजीव नगर थाना के पुलिस आरोपी से मेल कर न तो गिरफ़्तारी की और न ही कुर्की जब्ती की है। प्रज्ञा आंनद के पति सुमित कुमार जेल में है।

आरोपी रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल और उसकी पत्नी रोमा लाल उर्फ रूमा लाल को गिरफ़्तार करने के बजाय जमानत देने के लिए पुलिस समय देती रही। परन्तु दिनांक 14.10.2020 को जिला सत्र न्यायालय पटना ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।इसके बाबजूद आज तक दोनों की न तो गिरफ़्तारी हुई और न ही पुलिस ने कूर्की जब्ती के लिए आवेदन ही न्यायलय को दिया है।दोनों खुले आम घूम रहे हैं और कानून की धजजियां उड़ा रहे है और पुलिस चुप है।

श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित पक्ष जब पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की बात पुलिस से करती है तो जवाब मिलता है कि जमानत खारिज होने के कोई कागजात थाना को प्राप्त नहीं हुआ है,जबकि न्यायलय से दूसरे दिन ही कागजात भेज दी जाती है।वर्तमान सरकार महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए वी बड़ी बड़ी बात कहती है दूसरी ओर को जलाकर मार देने वाले को गिरफ़्तार इसी लिए नहीं कर रही है कि उसका सम्बन्ध पुलिस से है।आज भी दोनो राजीव नगर रोड नंबर 17 स्थित अपने मकान में में रह रहा है। राजीव नगर थाना के पुलिस अधिकारी प्रत्येक दिन वहां पार्टी खा रहे है।

श्रीमती श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से पूछी है कि एक तरफ महिलाओ के सुरक्षा की बात करती है वहीं एएसपी के दिए प्रतिवेदन के सात महीने और जमानत खारिज होने के दो महीने बीतने के बाद भी आज तक गिरफ्तारी नहीं होना पटना पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। अगर 15 दिसम्बर तक प्रज्ञा आंनद को जला कर मार देने के आरोपी आरोपी उसके ससुर रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल और सास रोमा उर्फ रूमा लाल की गिरफ्तारी नहीं होती है तो समर्थ नारी समर्थ भारत की महिलाएं एसएसपी कार्यालय का घेराव करेगी।

Facebook Comments