बिहार सरकार का एक और वादा हुआ पूरा: डॉ. प्रेम कुमार

पटना:  बिहार के निजी अस्पतालों में भी अब कोरोना टीका मुफ्त लगाने का फैसला बिहार सरकार ने किया है। यह एक सराहनीय कदम है। भाजपा के पूर्व मंत्री ,बिहार विधानसभा याचिका समिति के सभापति ने कहा कि बिहार सरकार की निर्णय-निजी अस्पतालों में भी कोरोना का टीका आम नागरिक मुक्त लगवा सकेंगे, यह सराहनीय कदम इसलिए भी है कि समय से पहले सभी जरूरतमंदों को मुफ्त में कोरोना का टीका लग जाएगा।

सरकारी अस्पतालों में टीका लगाने वालों को लंबे समय तक प्रतीक्षा करना पड़ सकता था। बिहार की आम जनता को अभी एक और सुबिधा मिल गया कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चिन्हित निजी अस्पतालों में भी बिना 250 रुपये शुल्क दिए ही कोरोना का टीका लगाएंगे, इससे बिहार के हर व्यक्ति को कोरोना टीका लगाने का जो लक्ष्य है वह जल्द पूरा भी कर लेगा एवं गरीबों के जेब पर आर्थिक भार भी नहीं पड़ेगा।

Facebook Comments