सभी नागरिकों से अपील कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें: सहगल
Date posted: 3 March 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम होने से कन्टेनमेंट जोन 873 रह गये है, जिनमें केवल 1,925 कोरोना पाॅजिटिव लोग है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,25,550 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,16,31,238 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 77 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कुल 2,025 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 134 तथा अब तक 5,93,035 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,769 क्षेत्रों में 5,12,080 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,88,921 घरों के 15,28,97,331 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के केस में निरन्तर कमी आ रही है, सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।
Facebook Comments