सुपारी तस्करी- सीबीआई ने मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद में 19 जगहों पर की छापेमारी
Date posted: 30 June 2021
मुंबई: करोड़ों रुपये के सुपारी तस्करी घोटाले की चल रही जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई, नागपुर और अहमदाबाद में 19 स्थानों पर छापेमारी की और आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य लेख जब्त किए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस साल फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट के नागपुर बेंच के आदेश के अनुसरण में कस्टम हाउस एजेंटों, आयात करने वाली फर्मो के मालिकों/साझेदारों सहित कई निजी व्यक्तियों और अन्य के परिसरों पर छापे मारे गए थे।
अदालत का यह आदेश डॉक्टर महबूब एम.के. चिंतनवाला ने घटिया, असुरक्षित और अनुपयुक्त सुपारी/सुपारी की तस्करी के एक बड़े घोटाले पर प्रकाश डाला, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ।
Facebook Comments