सेना प्रमुख ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सियाचिन और लद्दाख का दौरा

नई दिल्ली:  भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा किया और इन इलाकों में सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया। उनके साथ उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी और फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडिंग जनरल अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पी. जी. के. मेनन भी मौजूद थे।

जनरल नरवणे ने इन क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों से मुलाकात की और कठिन परिस्थितियों तथा कठोर मौसम के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में सीमाओं की रक्षा में मुस्तैद रहने पर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी ²ढ़ता एवं उच्च मनोबल के लिए सराहना की।

Facebook Comments