देश में कोरोना के एक दिन में करीब 23 हजार मामले, 117 की मौत
Date posted: 12 March 2021
नई दिल्ली: देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी एक दिन में करीब 23 हजार कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 22,885 नए मामले और 117 मौतें दर्ज हुईं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,13,08,846 और मौतों की संख्या 1,58,306 पर पहुंच गई है। पिछले 3 दिनों से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो कि इससे पहले 100 से कम दर्ज हो रहीं थीं।
बीते 2 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को देश में 22,854 मामले और 126 मौतें, वहीं बुधवार को 17,921 मामले और 133 मौतें दर्ज की गईं थीं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,97,237 सक्रिय मामले हैं। वहीं इसी एक दिन में 15,157 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसके साथ डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है।
Facebook Comments