रेमडेसिविर इंजेक्शन देने का झांसा देकर जरूरतमंदों को ठगने वाला गिरफ्तार
Date posted: 16 May 2021

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक मजदूर को रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराने के बदले जरूरतमंदों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर.पी. मीणा ने कहा कि कालकाजी पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने सुधीर कुमार यादव को एक महिला को एक कोविड रोगी के इलाज के लिए आवश्यक रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराने के बहाने रुपये ऐंठकर धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया।
Facebook Comments