ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की अद्भुत मिसाल थे अरुण जेटली: जायसवाल
Date posted: 24 August 2020
पटना: पूर्व वित् मंत्री अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने उन्हें ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की अद्भुत मिसाल बताया. उन्होंने कहा “ भारतीय राजनीति में ऐसे बिरले ही नेता हुए हैं, जिन्होंने बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के, केवल अपनी मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक ऊँची और अलग पहचान बनायी.
मसले का बारीक और विस्तृत विश्लेषण करने वाले श्री जेटली ने जिन पदों पर रहें, वहां उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में लिए गये कई ऐतिहासिक फैसलों को जमीन पर उतारने में उनकी अहम भूमिका थी. यह उनपर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का भरोसा ही था कि उनके बतौर वित्त मंत्री रहते नोटबंदी, जीएसटी, इनसॉल्वेंसी एवं बैंकरप्शी कोड, जनधन योजना, कैश ट्रांसफर जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए. इसके अलावा देश की टैक्स व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला जीएसटी भी श्री जेटली के अथक प्रयासों का ही प्रतिफल है. यह उनकी बुद्धिमता व तर्कशीलता ही थी,
इन सारे फैसलों और योजनाएं की राह में विपक्ष द्वारा खड़ी की गयी कोई बाधा टिक नही पायी थी. संसद में जब भी विपक्ष सरकार पर हमलावर होती थी, तब सरकार का पक्ष रखने या विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अरुण जेटली ही पहली पसंद होते थे. यह उनके व्यक्तित्व का ही जादू था कि आम जनता के साथ साथ विपक्षी दलों के नेता भी उनके मुरीद हुआ करते थे. श्री जेटली ने खुद भी कभी राजनीतिक संबंधों को व्यक्तिगत संबंधों पर हावी नही होने दिया. उनकी शख्सियत का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि जिस स्कूल से उनके बच्चों ने पढ़ाई की, उसी स्कुल से उन्होंने अपने ड्राइवर और निजी स्टाफ के बच्चों को भी पढ़ाया, यहाँ तक कि उन्होंने अपने स्टाफ के प्रतिभाशाली बच्चों को विदेश तक पढने के लिए भेजा था.”
डॉ जायसवाल ने आगे कहा “ बिहार से भी श्री जेटली का पुराना नाता रहा. वह भले ही बिहार के रहनेवाले नहीं थे, लेकिन उनका बिहार से विशेष लगाव था. बिहार वासियों के प्रति उनके मन में आदर का भाव था. बिहार में एनडीए सरकार बनाने में उनकी काफी प्रमुख भूमिका थी. इसके अलावा बिहार में लोकायुक्त के नये कानून बनाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण सहयोग दिया था. आज भले ही श्री जेटली हमारे बीच नही हैं, लेकिन उनके किए हुए कार्य हमारे बीच हमेशा अमर रहेंगे.”
Facebook Comments