अरुण श्रीवास्तव ने मांगी श्री राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में जमा धन की जानकारी
Date posted: 4 August 2021

इलाहाबाद: पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के संबंध में उसके पदाधिकारियों के नाम पते व पूर्ण विवरण तथा उनके द्वारा ट्रस्ट में व्यक्तिगत रूप से जमा धन की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत सरकार से मांगा है।
उन्होंने यह सूचना मांगी है कि इस ट्रस्ट में किन किन स्रोतों से और कितना कितना धन जमा हुआ है उसका पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए तथा ट्रस्ट के नाम से जो जमीन खरीदी गई है उसके खसरा और खतौनी की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराई जाए। ज्ञातव्य है कि श्री राम मंदिर के नाम पर पूरे देश से कई वर्षों से तरह-तरह के हथकंडे अपना कर धन उगाही की गई है एवं इसके नाम पर जनता से लगातार चंदा एवं दान लिया जाता रहा है।
जानकारी में यह भी पूछा कि अब तक श्री राम मंदिर ट्रस्ट, अयोध्या के नाम पर जिन लोगों ने धन इकट्ठा किया है एवं जनता से दान एवं चंदा लिया है उस धन का सरकार के पास जो विवरण उपलब्ध है उसकी सूचना उपलब्ध कराएं तथा यह भी बताएं की यह धन एवं चंदा लेने वालों को किसने नामित किया था ।जब से सरकार ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा की है।इस ट्रस्ट ने अब तक क्या-क्या कार्य किए उसके पूर्ण विवरण की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराई जाए।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट में जमा धन के कुल स्रोत एवं अब तक जमा धन से कितनी राशि किस किस मद में खर्च की गई है इसका भी पूर्ण विवरण सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मांगा गया है।जनता को यह जानने का पूर्ण अधिकार है कि भगवान राम के नाम पर बनाए गए ट्रस्ट में पूर्ण पारदर्शिता है अथवा नहीं। इस संबंध में मांगी गई संपूर्ण जानकारी अगर नहीं दी जाती है तो जनता के बीच जाकर सरकार द्वारा बनाए गए इस सरकारी ट्रस्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा ।
Facebook Comments