अरुण श्रीवास्तव संविधान बचाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायवती को लिखा पत्र
Date posted: 16 January 2022
नोएडा: भारत बचाओ संविधान बचाओ अभियान के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा करीब एक साल से संविधान को बचाने के लिए इस अभियान चलाया जा रहा है। इसी विषय को लेकर अब इस अभियान के संयोजक ने उत्तर प्रदेश की बसपा की पूर्व मुख़्यमंत्री मायावती को एक पत्र लिखा है।जिसमें लिखा है कि लगभग पिछले एक साल से भारत बचाओ संविधान बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसकी नीतियों से प्रभावित होकर हजारों लोग इस अभियान से जुड़ चुके है।
हर तरफ भारत बचाओ आंदोलन की चर्चा चल रही है।बता दे कि इस आंदोलन का मकसद भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर साहब के संविधान को बचाना है।जिस तरह सरकार रोज संविधान व देश के साथ खिलवाड़ कर रही है और दलितों और पिछडो का आरक्षण ख़त्म करना चाहती है।जिसमे ये सरकार बाबा भीमराव आंबेडकर जी के संविधानों व आरक्षण के साथ बुरी तरा खिलवाड़ कर रही।संविधान के मूल आधार व उदेश्य को समाप्त करने का सरकार ने मन बना लिया है।देश की सम्पतियों को निरन्तर बेचा जहा रहा है लेकिन हमने इस भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन की पहल की जिससे बाबा साहब के संविधानों व पिछडो के आरक्षण को ख़त्म होने से बचाया जा सके।जिसमे इस पत्र के माद्यम से अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र भेजा और कहा की इस भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन को समर्थन के पत्र जारी करने की मांग की जिससे की भारत व सविधान दोनों को बचाया जहा सके और लोगो भारत व सविधान के अंदर रहने का अधिकार मिल सके और पिछडो को उन के आरक्षण को खत्म होने से बचाया जा सके।भारत बचाओ सविधान बचाओ आंदोलन के माध्यम से इन सभी को बचाना है।
Facebook Comments