अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली सचिवालय में फहराया तिरंगा
Date posted: 25 January 2021
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के एक दिन पहले दिल्ली सचिवालय में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा, “72वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लोगों को बधाई।
कोरोना महामारी के कारण पिछला साल हम सभी के लिए बहुत कठिन रहा है। और इसी कारण से, हम इस वर्ष गणतंत्र दिवस कम भीड़ के बीच मना रहे हैं। अन्यथा, हम हर साल की तरह इस साल भी छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को बेहतरीन तरीके से मनाया जाता।”
Facebook Comments