जबतक सृष्टि रहेगी बाबू कुँवर सिंह जैसे योद्धा का नाम लोगों के जुवां पर रहेगा: ललन पासवान
Date posted: 23 April 2020

पटना: बिधान सभा मे अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सभापति विधायक ललन पासवान ने कहा कि जब तक धरती पर सृष्टि रहेगी तब तक लोग योद्धा के रूप में बीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह लोगो के दिल मे रहेंगे।अपने देश को परतंत्रा के बेड़ी से मुक्त दिलाने में गोली लगी हाथ स्वयं काटकर गंगा की गोद मे डालने बाले दूसरा कोई वीर नही हुआ।
कुँवर सिंह जैसे राष्ट्रभक्त अगर कुछ दिन और बचे रहते तो अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई जल्द समाप्त होता और देश से अंग्रेज पहले ही चले गए होते और देश आजाद हो गया रहता।बाबू कुँवर सिंह को स्मरण मात्र से ही राष्ट्र के प्रति प्रेम का संचरण होने लगता है।अभी तक जगदीपुर को रास्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा नही मिलना बिहार के आवाम के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है।भारत सरकार को चाहिए तुरन्त कुँवर सिंह के जन्मस्थली को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा प्रदान
करे। विधायक श्री पासवान बाबू कुँवर सिंह विजयोत्सव दिवस के अवसर सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कुँवर सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए श्रदांजलि प्रदान की।
इस मौके पर जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि कुँवर सिंह का इतिहास अजर अमर है उनकी कृति का अलख जगाकर हम राष्ट्र की एकता अखंडता को बरक़रार रखा जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में नीलिमा सिन्हा, अभिषेक सिंह, डॉ रजनीश रंजन,दीपक कुमार सिंह,प्रिय रंजन सिंह सुमित,केशव कुमार कुमार आदि ने कुँवर सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
Facebook Comments